Visitors online: 003

Health Tips

Home » Health Tips
जानिए केले के हैरतगंज फायदे

  • केला एसिडिटी की समस्या दूर करता है, क्योकि केले की एक लेयर इंटेस्टाइन को कवर करती है और एसिड से बचाती है| जिनको भी एसिडिटी या गैस की समस्या हो उन्हें रोजाना एक केला काले नमक के साथ जरूर खाना चाहिए|
  • कई रिसर्च से साबित हुआ है कि केला आपकी भूख को नियंत्रित करता है| याने की केला खाने के बाद भूख नहीं लगती और हर थोड़ी देर में कुछ खाने की आपकी आदत पर नियंत्रण बना रहता है|
  • चहरे पर केले का फेसपैक बनाकर लगाना भी बहुत फायदेमंद होता है| आप केले को मेश कर एक चौथाई चम्मच शहद और एलोवेरा मिलाकर फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाए | 15 मिनट बाद धो ले | चहरे में निखार आ जायेगा |

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
जानिए मूंगफली के सेहत लाभ

1. मूंगफली में कैल्शियम और विटामिन डी अधिक मात्रा में होता है, इसलिए इसे खाने से हड्डिया और दांत मजबूत हो जाते है।

2.  मूंगफली का नियमित सेवन गर्भवती स्त्री के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास में मदद करती है।

3.  मूंगफली शरीर के हार्मोन्स को संतुलन में रखने के लिए भी सहायक होती है ।

4. मूंगफली में ओमेगा-6 भरपूर मात्रा में होता है, जो स्वस्थ कोशिकाओं और अच्छी त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसलिए मूंगफली स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
लौंग के लाजवाब फायदे

लौंग में प्रोटीम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरपूर मात्रा में मिलते हैं। इसमें विटामिन ए और सी, मैग्नीज और फाइबर भी पाया जाता है। इसीलिए इसे भोजन के मसालों में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है ।

लौंग एक एंटीसेप्‍टिक है, जो त्‍वचा पर जमे बैक्‍टीरिया को ख़त्म करती है । लौंग का पेस्‍ट बना कर त्‍वचा के कटे छिले व जले हुए स्‍थान पर लगाने से वह जल्दी ठीक हो जाता है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
जानिए इलायची के शारीरिक लाभ

इलायची खाने से मुंह की बदबू दूर होती है । मुंह में बदबू आने का कारण है पेट में गड़बड़ी या पेट का हाजमा ठीक ना होना, और इलायची पेट के हाजमे को दुरस्त करने का काम करता है | साथ ही इलायची में एक ताकतवर एंटीबैक्टेरियल रसायन होता है, जिसकी वजह से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है ।इस समस्या को दूर करने के लिए इलायची को अपने नियमित सेवन में लाए । प्रत्येक बार भोजन के बाद एक या दो इलायची खाना शुरु कर दें। इसके अलावा रोज सुबह इलायची को एक कप गर्म पानी के साथ उबालकर पीना शुरु कर दे ।  

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
तरबूज खाने के आश्चर्यजनक फायदे

तरबूज एक ऐसा फल है जो शरीर में पानी की कमी को तीव्र गति से दूर करता है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है तरबूज में 92% पानी और 6% शक्कर होती है, साथ ही यह विटामिन , सी, बी6 और बीटा कैरोटीन का सबसे बडा स्त्रोत है

तरबूज की तासीर ठंडी होती है, यही कारण है की इसे खाने से दिमाग शांत रहता है, मन प्रसन्न रहता है और गुस्सा काम आता है और शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है |

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
खरबूजे से शरीर को होने वाले फायदे

खरबूजे खाने से शरीर को लू लगने का खतरा कम हो जाता है साथ ही यह शरीर में पानी की कमी को भी दूर करता है

खरबूजे में प्रचुर मात्रा में आर्गेनिक पिगमेंट केरोटेन्वाइड पाया जाता है, जो कैंसर से लड़ने के साथ ही लंग कैंसर की संभावना को भी कम करता है

खरबूजे के सेवन से दौरा और दिल की बीमारियों की संभावना कम हो जाती है क्योकि खरबूजे में एडेनोसीन नामक एंटीकोएगुलेंट पाया जाता है, जो रक्त कोशिओं को जमने से रोकता है रक्त कोशिकाओं के जमने से ही दौरा और दिल की बीमारी होती है

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
फलों के राजा - आम को खाने के लाजवाब फायदे

आम खाना त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है | ये त्वचा का रंग गोरा करता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है चेहरे पर आम के गूदे का प्रयोग करने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे मुहांसों की समस्या से छुटकारा मिलता है

आम खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है जिससे कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है

एनीमिया से ग्रसित लोगो के लिए आम वरदान है क्योंकि इसमें प्रचूर मात्रा में आयरन पाया जाता है नियमित और पर्याप्त रूप से आम का सेवन करने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ जाती है 

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
लौकी के फायदे

अगर आप मोटापे से परेशां है तो लोकी का जूस पीना आरम्भ कर दे इसके अलावा लौकी को उबालकर नमक के साथ खाने से वजन जल्दी ही कुछ ही दिनों में घट जाता है क्योकि लौकी में फाइबर की अच्छी मात्रा से जल्द भूख नहीं लगती और पेट भी भरा-भरा सा लगता है।

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
अजवाइन के स्वास्थ्यवर्धक फायदे

अजवाइन पाचन तंत्र को ठीक रखने में एक अहम भूमिका निभाता है अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो काले नमक के साथ अजवाइन जरूर खाएं पेट खराब होने पर अजवाइन को चबाकर खाएं और एक कप गर्म पानी पीएं लीवर की परेशानी है अजवाइन को नमक के साथ भोजन के बाद लेने पर काफी आराम मिलता है

Read the full story »

___________________________________________________________________________________________________
   Page 8 of 8
  Prev   3   4   5   6   7   8   Next
 

न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links