Visitors online: 001

तरबूज खाने के आश्चर्यजनक फायदे

Home » Health Tips

तरबूज एक ऐसा फल है जो शरीर में पानी की कमी को तीव्र गति से दूर करता है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है तरबूज में 92% पानी और 6% शक्कर होती है, साथ ही यह विटामिन , सी, बी6 और बीटा कैरोटीन का सबसे बडा स्त्रोत है

तरबूज की तासीर ठंडी होती है, यही कारण है की इसे खाने से दिमाग शांत रहता है, मन प्रसन्न रहता है और गुस्सा काम आता है और शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है |

पीलिया रोगियों के लिए तरबूज का सेवन अत्यंत लाभदायक होता है | क्योंकि इससे हमारा खून साफ होता है और खून बढता भी  है |

 

यदि आपको बुखार है तो आप तरबूज का रस बनाकर पिए तरबूज का रस लेने से बुखार भी उतर जाता है और घबराहट भी शांत हो जाती है |

तरबूज में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कैंसर रोधी होते हैं शोध के अनुसार इसका सेवन करने से यह कैंसर को रोकने और इससे लड़ने में बहुत कारगर सिद्ध हुआ है इसी के साथ यह हमरे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर अनेकों संक्रमणों और बिमारियों से बचाता है

अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स हो गए है, तो ब्लैकहेड्स से मुक्ति का एक सबसे आसान तरीका यह है कि आप ताजा तरबूज का गूदा लें और इसे अपने चेहरे पर ब्लैकहेड्स से प्रभावित जगह पर धीरे-धीरे रगड़ें थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो डालें इसके परिणामस्वरूप ब्लैकहेड्स कम भी होंगे और चेहरा भी निखर जायेगा |

तरबूज कोलस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करता है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है

तरबूज में विटामिन "सी" की मात्रा होने के कारण ये शरीर के इम्यून सिस्टम को अच्छा रखता है | वहीं विटामिन "" की मात्रा होने के कारण ये आंखों के लिए अच्छा होता है |

 


Disclaimer:- हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि ऊपर दिए गए किसी भी उपाय या जानकारी को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक एवं सलाहकार से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करे।
                     हमारा उद्देश्य केवल पाठकों को जानकारी देना और उनका ज्ञानवर्धन करना है। इसकी नैतिक जि़म्मेदारी JENEWS.in की नहीं है।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links