हम आपके समक्ष 'जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़' अखबार का प्रकाशन करने जा रहे है | यह मध्य प्रदेश का पहला व एकमात्र न्यूज़ पेपर होगा जो केवल रोजगार व शिक्षा की जानकारी प्रदान करेगा | यह एक साप्ताहिक अख़बार होगा जिसमे द्विभासीय अंग्रेजी व हिन्दी का उपयोग किया जायेगा | यह अखबार सप्ताह के प्रथम दिन प्रति सोमवार को प्रकाशित होगा | 'जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़' अखबार का मुख्य उद्देश्य रोजगार के स्तर को बढ़ाना, रोजगार की जानकारी देना एवं रोजगार को घर-घर तक पहुचाना और इसी के साथ शिक्षा को उचे स्तर तक ले जाना एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर लोगो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना इस अखबार का लक्ष्य है | इस लक्ष्य की शुरआत ढाई वर्ष पूर्व ही हो चुकी थी | प्रारम्भ में सन 2012 में MPJOBS.in की स्थापना मध्य प्रदेश में रोजगार के स्तर को बढ़ाने एवं रोजगार दिलाने व बेरोजगार युवक-युवतियों को सही मार्गदर्शन देने के लक्ष्य से की गयी | MPJOBS.in मध्य प्रदेश की पहली व अनोखी ऑनलाइन जॉब सर्च साइट है जो गाँव-गाँव व शहर-शहर के जरुरतमंद युवा-युवतियों को इंटरनेट के माध्यम से रोजगार उनके घर-घर तक पहुँचाकर रोजगार दिलाने मैं मदद कर रही है | इसी के साथ MPJOBS.in अपना एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाते हुए 'जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़' अखबार को प्रकाशित करने जा रहा है | बेरोजगार तथा अच्छे रोजगार अवसरों के लिए प्रयासरत युवाओं को जानकारी प्रदान करने और युवाओं को अपने पंसद के कैरियर के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से इस साप्ताहिक पत्रिका के प्रकाशन हेतु 'जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़' की स्थापना एक ईकाई के रूप में की गई, जिसके अन्तर्गत शिक्षा की जानकारी भी शामिल की गयी है | यह साप्ताहिक पहला व अनोखा ऐसा अखबार होगा जिसमे निजी संस्थाओ, उद्योगो की नौकरियों की जानकारी एवं नौकरियां उपलब्ध करवायी जाएँगी साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर की नौकरियां, सरकारी व सलाहकारी संस्थाओ द्वारा दी गयी नौकरियों की जानकारी भी इस अखबार में उपलब्ध करवाई जाएँगी | 'जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़' अखबार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देते हुए शिक्षा की जानकारी जैसे- निजी शिक्षा संस्थाए, स्कूल, विद्यालय, महाविद्यालय, ट्रेनिंग संस्थाए इत्यादि समस्त की जानकारी गाव-गाव व शहर-शहर में आपके घर तक उपलब्ध करवाएगा | यह अखबार महिलाओ की शिक्षा व उनके रोजगार के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास करेगा | हमारा लक्ष्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर लोगो को शिक्षा के लिए प्रेरित करना एवं उन्हें शिक्षित करवाना है | वे युवा जो अपनी भविष्य की शिक्षा व कैरियर के चयन के लिए चिंतित हैं उन्हें जानकारी प्रदान करना इस साप्ताहिक का लक्ष्य है। इस साप्ताहिक का जनादेश युवाओं को सूचना देना तथा शिक्षित करना है ताकि जिस कैरियर व शिक्षा को अपनाने का वह निर्णय करें, उनके बारे में उन्हें पर्याप्त जानकारी हो। इस बात का उल्लेख करना उपयुक्त होगा कि अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के अलावा, जिसके लिए इस पत्रिका को आरंभ किया जा रहा है "जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़" हर उम्र के वर्ग के लोगो की पसंद बने | इसी के साथ 'जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़' अखबार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ एवं तमाम विषयो पर ध्यान केंद्रित करवाएगा | इस पत्रिका का प्रसार सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे होगा जो प्रत्येक सोमवार को संपूर्ण मध्य प्रदेश में उपलब्ध होगा| इसी के साथ "जॉब्स एंड एजुकेशन न्यूज़" अखबार के परिचय का समापन करते हुए हम आप से वादा करते है की हमारा प्रत्येक संस्करण रोजगार व शिक्षा की जानकारी से पूर्ण होगा | |