Visitors online: 002

जानिए केले के हैरतगंज फायदे

Home » Health Tips

  • केला एसिडिटी की समस्या दूर करता है, क्योकि केले की एक लेयर इंटेस्टाइन को कवर करती है और एसिड से बचाती है| जिनको भी एसिडिटी या गैस की समस्या हो उन्हें रोजाना एक केला काले नमक के साथ जरूर खाना चाहिए|
  • कई रिसर्च से साबित हुआ है कि केला आपकी भूख को नियंत्रित करता है| याने की केला खाने के बाद भूख नहीं लगती और हर थोड़ी देर में कुछ खाने की आपकी आदत पर नियंत्रण बना रहता है|
  • चहरे पर केले का फेसपैक बनाकर लगाना भी बहुत फायदेमंद होता है| आप केले को मेश कर एक चौथाई चम्मच शहद और एलोवेरा मिलाकर फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाए | 15 मिनट बाद धो ले | चहरे में निखार आ जायेगा |
  • केला उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो कब्ज की समस्या से परेशान रहते है| रोजाना एक केला खाने से कब्ज की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है|
  • अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते है, तो प्रतिदिन केला और दूध साथ में लेना प्रारम्भ कर दीजिये | निश्चित ही आपको एक बेहतर परिणाम प्राप्त होगा |
  • केले में पर्याप्त मात्रा में विटामन बी6 पाया जाता है, जिसकी हमारे शरीर को आवश्यकता होती है | यही पोषक तत्व शरीर में हिमोग्लोबिन और इंसुलिन के निर्माण में सहायक होता है |
  • केला खाने से एनीमिया होने का खतरा कम हो जाता है, क्योकि इसमें आयरन भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है |
  • केले में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है जो आपको अच्छी नींद देने के लिए भी फायदेमंद होता है |
  • रिसर्च में पाया गया है कि हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए केला खाना खासतौर पर फायदेमंद होता है|
  • केले में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स बहुत ही फायदेमंद होता है| ये मस्तिष्क को ऊर्जा प्रदान करता है |
  • प्रतिदिन एक केला खाये इससे आपकी पाचन क्रिया हमेशा अच्छी रहेगी |
  • केले की एक खास बात है की, एक केला आपको लंबे समय तक एनर्जी देता रहता है |


Disclaimer:- हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि ऊपर दिए गए किसी भी उपाय या जानकारी को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक एवं सलाहकार से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करे।
                     हमारा उद्देश्य केवल पाठकों को जानकारी देना और उनका ज्ञानवर्धन करना है। इसकी नैतिक जि़म्मेदारी JENEWS.in की नहीं है।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links