Visitors online: 002

अजवाइन के स्वास्थ्यवर्धक फायदे

Home » Health Tips

अजवाइन पाचन तंत्र को ठीक रखने में एक अहम भूमिका निभाता है अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो काले नमक के साथ अजवाइन जरूर खाएं पेट खराब होने पर अजवाइन को चबाकर खाएं और एक कप गर्म पानी पीएं लीवर की परेशानी है अजवाइन को नमक के साथ भोजन के बाद लेने पर काफी आराम मिलता है

गठिया के दर्द को दूर करने के लिए अजवाइन के चूर्ण की पोटली बनाकर सेकने से आराम मिलता है इसी के साथ सरसों के तेल में अजवाइन डाल कर गर्म करें और जोड़ों की मालिश करे इससे काफी हद तक दर्द से आराम मिलता है अजवाइन का रस आधा कप और आधा चम्मच पिसी सोंठ पानी मिलाकर लेने से भी  गठिया रोग से निजात पाया जा सकता है |

दांतों मसूड़ों के लिए भी अजवाइन फायदेमंद है, अगर मसूड़ों में सूजन हो तो अजवाइन के तेल की कुछ बूंदों को गुनगुने पानी में डालकर कुल्ला करने से सूजन में आराम मिलता है अजवाइन को भूनकर पीसकर इसका मंजन बनाकर करने से मसूढ़ों से जुड़ी सभी ीमारियों को को से राहत मिलती है |

अजवाइन का सेवन बंद नाक या सर्दी जुकाम और खांसी में भी बहुत लाभकारी होता है खांसी होने पर अजवाइन के रस में दो चुटकी काला नमक मिलाकर उसका सेवन करके गर्म पानी पिने से खांसी ठीक हो जाएगी इसी के साथ सर्दी जुकाम होने पर अजवाइन को दरदरा कूट कर महीन कपड़े में बांधकर सुघने से आराम मिलता है | सर्दी में ठंड लगने पर थोड़ी-सी अजावाइन को पानी के साथ लेने से ठंड से राहत मिलती है |

गर्भावस्था के दौरान अजवाइन का सेवन जरूर करे, क्योकि इससे शरीर का खून भी साफ होता है और ये रक्त प्रवाह को भी सही तरीके से संचालित करता है |


Disclaimer:- हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि ऊपर दिए गए किसी भी उपाय या जानकारी को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक एवं सलाहकार से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करे।
                     हमारा उद्देश्य केवल पाठकों को जानकारी देना और उनका ज्ञानवर्धन करना है। इसकी नैतिक जि़म्मेदारी JENEWS.in की नहीं है।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links