Visitors online: 003

CWG 2018 : मेहुली और अपूर्वी ने 10 मीटर राइफल में भारत को दिलाए सिल्वर और ब्रॉन्ज

Home » Headlines

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पदक मिलने का सिलसिला जारी है| गेम्स के पांचवें दिन 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में भारत की  मेहुली घोष और अपूर्वी चंदेला ने भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिलाए| फाइनल में मेहुली और सिंगापुर की प्रतियोगी के बीच सोने के लिए रोमांचक जंग देखने को मिली| लेकिन मामूली अंकों के अंतर से पिछड़ने के कारण मेहुली को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा| अपूर्वी चंदेला को स्पर्धा का कांस्य पदक मिला|
 
काॅमनवेल्थ गेम्स में भारत को अब तक 17 मेडल मिल चुके हैं| इनमें सबसे ज्यादा मेडल वेटलिफ्टिंग से मिले हैं| इससे पहले दिन की शुरुआत में वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया| उसके बाद जीतू राय ने निशानेबाजी में नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल दिला दिया|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links