Visitors online: 001

प्रिया प्रकाश के गाने के खि‍लाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, आंखें मटकाना इस्‍लाम में हराम

Home » Headlines

साउथ एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर उस समय चर्चा में आईं जब उनकी फिल्‍म "उरु अदार लव" के गाने का एक सीन फरवरी में वायरल हुआ| गाने का सीन सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया गया कि प्रिया रातोंरात स्‍टार बन गईं| लेकिन इसी बीच उनके गाने के खिलाफ केस भी दर्ज कराए गए| अब एक बाद फिर से प्रिया के गाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है| इसमें कहा गया है कि फिल्म "उरु अदार लव" के एक सीन में दिखाया गया प्रिया का आंख मारना इसे इस्लाम में हराम कहा गया है| गाने के खि‍लाफ हैदराबाद की दो पार्ट‍ियों ने मामला दर्ज कराया है|
 
प्रिया के इस गाने के खिलाफ फरवरी में भी महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था| फिल्‍म के निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी| यह शिकायत महाराष्ट्र के जिंसी पुलिस स्टेशन में हुई थी| 
 
इस याचिका में एक्‍ट्रेस ने लिखा था कि फिल्‍म का गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी| फिल्‍म में जब इस गाने को दिखाया गया तो कैसे किसी की भावनाएं आहत होने लगी हैं| इससे पहले हैदराबाद में भी कुछ लोगों ने गाने के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी| साथ ही रजा एकेडमी ने इस फिल्‍म को बैन करने की मांग भी की थी| रजा एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और सेंसर बोर्ड को लिखित में शिकायत की थी|
 
 
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links