|
|
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार दौर पर हैं| इस बार महात्मा गांधी की कर्मभूमि चांपरण से स्वच्छता मिशन को नई धार देने की कोशिश करेंगे| पीएम के मोतिहादी दौरे पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं| पीएम मोदी मोतिहारी में आयोजित सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए देश से अपील करेंगे|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान से पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से 10 बजकर पांच मिनट पर हेलीकॉप्टर से मोतिहारी जाएंगे| फिर दोपहर दो बजे मोतिहारी से वापस पटना एयरपोर्ट पर आएंगे और दो बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे| पीएम के दौरे को देखते हुए पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है| बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को एयरपोर्ट परिसर में मौजूद रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी|
सुरक्षा में तैनात रहेंगे ए-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले जवान
प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव होने की वजह से उनकी सुरक्षा में ए-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के जवानों की तैनाती भी की गई है| साथ ही अस्पतालों में भी इसकी व्यवस्था करने का आदेश दे दिया गया है| विशेष परिस्थिति के मद्देनजर एयरपोर्ट से राजभवन तक और राजभवन से IGIMS शेखपुरा तक रूट लाइनिंग की व्यवस्था रहेगी|
|