Visitors online: 001

"CM योगी आदित्यनाथ ने मुझे डांटा है", भाजपा के दलित सांसद ने की PM मोदी से शिकायत

Home » Headlines

भाजपा के एक दलित सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की शिकायत की है और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें डांटा है| रॉबर्ट्सगंज से लोकसभा सांसद छोटेलाल (45) ने अपने भाई को ब्लॉक प्रमुख के पद से हटवाये जाने पर नाराजगी जाहिर की और दावा किया है कि एक भाजपा नेता की सांठगांठ के कारण ऐसा हुआ है| छोटेलाल से जब इस पत्र के संबंध में संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला और उनसे संपर्क नहीं हो पाया|
 
मोदी को लिखे इस पत्र में छोटेलाल ने कहा कि उनका गुनाह यह है कि उन्होंने एक अनारक्षित सीट पर अपने भाई के निर्वाचित होने में मदद की थी| सांसद ने कहा अपना सम्मान बचाने के लिए उन्होंने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे और महासचिव (संगठन) सुनील बंसल और अन्य से भी मुलाकात की|
 
पत्र के मुताबिक छोटेलाल दो बार मुख्यमंत्री से मिले, लेकिन उन्हें डांटा गया और उन्हें वहां से जाना पड़ा| एक प्रतिद्वंद्वी का नाम लेते हुए दलित सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी जाति के नाम पर धमकी दी गई और दुर्व्यवहार किया गया| उन्होंने प्रधानमंत्री से उनका सम्मान फिर से दिलाये जाने का आग्रह किया है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links