Visitors online: 001

सलमान खान ने जेल का खाना खाने से किया मना, सलाखों के पीछे कुछ ऐसी गुजरी पहली रात

Home » Headlines

सलमान को काला हिरण शिकार केस की सुनवाई में दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा हुई है| सजा के तुरंत बाद सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था| जेल में सलमान ने पहली रात बहुत बेसर्ब्री में गुजारी जिसे जानकर पता चलता है कि सलमान को जमानत पर छूटने की जल्‍दी है|
 
जेल में सलमान खान आधी रात तक जागते रहे और उन्‍हें बैरक के बाहर रात में टहलते हुए देखा गया| रात में सलमान ने जेल का खाना खाने से भी मना कर दिया| रात उन्‍हें खाने में चने की दाल, सब्‍जी और रोटी दी गई थी| बता दें कि सलमान की फैमिली ने जेल की कैंटीन में 400 रुपये जमा करवाए थे ताकि वो अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकें|
 
सुबह सलमान खान काफी जल्‍दी उठ गए और सुबह जब 7:30 बजे उन्‍हें नाश्‍ते में दलिया दी गई तो उन्‍होंने उसे खाने से मना कर दिया| सलमान ने कैंटीन से दूध और ब्रेड का नाश्‍ता ऑर्डर देकर मंगाया|  
 
सलमान खान ने रात में जेल के कपड़े पहनने से भी मना कर दिया| सलमान ने पूरी रात उन्‍हीं कपड़ों में बिताई जिसमें वो कोर्ट गए थे| खबरों के अनुसार जेल पहुंचते ही सलमान का ब्‍लड प्रेशर हाई हो गया था| लेकिन तकरीबन आधे घंटे बाद सलमान नॉर्मल हो गए थे| 
 
सलमान खान को आसाराम के साथ बैरक नंबर 2 में रखा गया है| सलमान के वकीलों ने 5 अप्रैल को ही सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी थी, जिस पर शुक्रवार सुबह करीब 10.30 सुनवाई होनी है|
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links