Visitors online: 001

नीतीश कुमार को कांग्रेस का ऑफर, BJP से नाता तोड़ फिर से बनाएं महागठबंधन

Home » Headlines

बिहार के भागलपुर और नवादा जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ता दिख रहा है| एक तरफ जहां मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुखर होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिए हुए है, वहीं दंगों के बहाने कांग्रेस नई राजनीतिक समीकरण बनाने की कोशिश में जुट गई है|
 
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस चाहती है कि वह एक बार फिर से नीतीश कुमार को अपने पाले में ले आए| इसके लिए कांग्रेस के आला नेताओं ने शुक्रवार को नीतीश कुमार के सामने दबी जुबान में ऑफर भी कर दिया है|
 
भागलपुर दंगों में बीजेपी वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को आरोपी बनाए जाने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं होने के चलते विपक्ष सीएम नीतीश पर हमलावर है| विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार हमले कर रहे हैं कि राज्य का लॉ एंड ऑर्डर सीएम नीतीश के हाथ में होने के बावजूद दंगा आरोपियों के खिलाफ सख्ती नहीं बरती जा रही है| आरोप है कि सीएम नीतीश राजनीतिक दबाव में बीजेपी के आरोपी नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने में झिझक रहे हैं|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links