Visitors online: 002

ऐसा मंदिर जहां हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए 26 साल में आता है नंबर

Home » Headlines

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक अनोखा मंदिर है, जहां चोला चढ़ाने के लिए भी वेटिंग लिस्ट होती है और भक्तों को चोला चढ़ाने के लिए इंतजार करना पड़ता है| यह इंतजार कुछ दिनों या महीनों का नहीं बल्कि वर्षों का होता है| यहां चोला चढ़ाने के लिए भक्त आज नंबर लगाते हैं तो 26 साल बाद 2044 में भक्तों का नंबर आएगा और यदि शनिवार को भक्त चोला चढ़ाना चाहते हैं तो 2039 में उनकी मनोकामना पूर्ण होगी|
 
ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ राम भक्तों को ही चोला चढ़ाने के लिए इंतजार करना पड़ता है. मंदसौर के विधायक भी चोला चढ़ाने के लिए बरसो से वेटिंग लिस्ट में है| इस मंदिर के चमत्कार को मानने वाले देश के साथ-साथ विदेश में भी मौजूद हैं| लंदन से दिलीप भाई भी हनुमान जयंती पर यहां दर्शन करने के लिए आए हैं|  
 
इस मंदिर में बराक ओबामा से लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप तक की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान संपन्न हुए हैं| गौरतलब है कि हनुमान भक्त ओबामा तो हनुमान जी की एक छोटी मूर्ति भी अपने साथ रखते हैं|
 
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक हनुमान जयंती पर पूर्णिमा तिथि 30 मार्च को शाम सात बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 31 मार्च को शाम छह बजकर छह मिनट और 40 सेकंड तक रहेगी| इसी दौरान 31 मार्च को शुभ मुहूर्त समय सुबह नौ बजकर 20 मिनट से दोपहर डेढ़ बजे तक और शाम तीन बजे से छह बजे तक रहेगा| मान्‍यता है कि चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी का जन्‍म हुआ था|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links