Visitors online: 001

हसीन जहां ने फिर पोस्ट की WhatsApp तस्वीरें, इस बार शमी की नई लड़की से चैटिंग

Home » Headlines

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है| हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवाया है| शमी काफी देर तक खामोश रहे|
 
पहले तो शमी इन आरोपों से लगातार इंकार करते रहे और कहते रहे कि अपनी बच्ची की खातिर वह सुलह करना चाहते हैं| लेकिन हसीन जहां समझौते के मूड में कभी नजर नहीं आईं| ऐसे में मोहम्मद शमी ने भी हसीन जहां पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया|
 
इस मामले में ताजा घटनाक्रम में, डेक्केन क्रॉनिकल्स के मुताबिक,  हसीन जहां ने शमी के नए वाट्सएप चैट अपने फेसपुक अकाउंट पर जारी किए हैं| इन चैट्स में शमी की आकांक्षा नाम की लड़की से बातचीत दिख रही है| गौरतलब है कि पहले भी इसी अकाउंट से तस्वीरें जारी की गई थी| हालांकि पहले जारी की गईं फोटो अभी इस अकाउंट में नजर नहीं आ रहीं हैं उन्हें जारी के करने के बाद जल्दी ही हटा दिया गया था| लेकिन  यह तस्वीरें 20 तारीख को पोस्ट की गईं थी| 
 
इससे पहले हसीन जहां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, "जनवरी से अलिश्बा और मोहम्मद शमी के बीच नाजायज ताल्लुकात हैं| शमी ने सिर्फ अलिश्बा ही नहीं, अपनी सेलिब्रिटी इमेज का फायदा उठाकर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है|" हसीन जहां ने कहा, "मोहम्मद शमी को उसके गलत कामों के लिए बीच सड़क पर पीटा जाना चाहिए|"
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links