Visitors online: 001

रघुराम राजन का बड़ा बयान, नौकरियां पैदा करने के लिए काफी नहीं है 7.5 फीसदी ग्रोथ रेट

Home » Headlines

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा है कि भारत को 10-20 साल आगे की सोचनी चाहिए, जब नौकरियां पैदा करने के लिए अधिक जोर लगाना होगा| उन्होंने यह भी कहा कि नौकरियां पैदा करने के लिए 7.5 फीसदी ग्रोथ रेट काफी नहीं है| साथ ही उम्मीद जताई कि रिफॉर्म्स को तेज करके भारत 10 फीसदी ग्रोथ रेट को हासिल कर सकता है| 
 
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर राजन ने हॉन्ग-कॉन्ग में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि भारत इन्फ्रास्ट्रक्टर तैयार करे, कंपनियों के लिए रास्ता तैयार करे, उनके लिए बिजनेस आसान बनाए और स्वास्थ्य-शिक्षा के साथ मानव पूंजी की गुणवत्ता में सुधार करे तो 10 फीसदी ग्रोथ रेट हासिल कर सकता है| सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदमों की आवश्यकता है| यदि ऐसा किया गया तो भारत 7.5 फीसदी से आगे निकल सकता है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links