|
|
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 11वें सीजन के लिए लगी बोली में युवा बल्लेबाजों की रेस राहुल त्रिपाठी ने जीती| पिछले सीजन में पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है| युवा सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां संस्करण उनके खेल में बदलाव लेकर आया और वह पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी खिलाड़ी बनकर मैदान पर उतरने लगे हैं|
राहुल पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेले थे, लेकिन इस बार पुणे नहीं है और राहुल दो साल बाद लीग में वापसी कर रही पूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेंगे. राजस्थान ने राहुल को तीन करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है. राहुल ने कहा कि पिछले आईपीएल में खेलने के बाद उनके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई है|
पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, जिनमें मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर के नाम शामिल हैं. राहुल से जब पूछा गया कि उनको भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपने आप में क्या सुधार करने की जरूरत है|
|