Visitors online: 001

उपचुनाव में हार के बाद एक्शन में योगी सरकार, 37 IAS को थमाया ट्रांसफर लेटर, गोरखपुर के DM का प्रमोशन

Home » Headlines

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं| योगी सरकार ने 37 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है|
 
इसके अलावा मतगणना के वक्त विवादों में रहे गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला का भी तबादला कर दिया गया है. विजयन पांडियन को गोरखपुर का नया डीएम बनाया गया है| हालांकि राजीव रौतेला का प्रमोशन कर दिया गया है. उन्हें तराई क्षेत्र देवीपाटन का कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह का भी तबादला कर दिया गया है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links