Visitors online: 001

PNB स्कैम पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नीलकंठ बनने को तैयार

Home » Headlines

करीब 13 हजार करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर चुप्पी तोड़ते हुए RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा, केंद्रीय बैंक नीलकंठ की तरह विषपान करेगा और अपने ऊपर फेंके जा रहे पत्थरों का सामना करेगा, लेकिन हर बार पहले से बेहतर होने की उम्मीद के साथ आगे बढ़ेगा| बैंकों में धोखाधड़ी पर दुख जताते हुए पटेल ने कहा, मैंने बोलना इसलिए तय किया कि ताकि यह बता सकूं, बैंकिंग क्षेत्र के घोटाले और अनियमितताओं से RBI भी गुस्सा, तकलीफ और दर्द महसूस करता है|
 
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में लेक्चर देते हुए पटेल ने कहा, सीधे शब्दों में कहें तो इस तरह की गतिविधियां कुछ कारोबारियों द्वारा बैंकों के साथ मिलकर देश को लूटने जैसा है| उन्होंने कहा कि RBI ने बैंकों की संपत्ति की गुणवत्ता की समीक्षा की व्यवस्था की है| अनियमितताओं को रोकने और गठजोड़ को समाप्त करने के लिए जो कुछ किया जा सकता है उसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं| मिथकों का उदाहरण देते हुए पटेल ने कहा कि RBI आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था में क्रेडिट कल्चर को उसी तरह साफ कर रहा है जैसे मंदार पर्वत से समुद्र मंथन किया गया था| उन्होंने कहा कि जब तक यह पूरा नहीं हो जाता है और देश के भविष्य के लिए स्थिरता का अमृत हासिल नहीं कर लिया जाता है, किसी न किसी को तो मंथन से निकलने वाले विष का पान करना पड़ेगा|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links