Visitors online: 001

इस बार भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार, रिकॉर्ड तोड़ेगा तापमान

Home » Headlines

मार्च का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है| मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन महीनों में उत्तर भारत मेें भीषण गर्मी पड़ने वाली है| देशभर में इस बार औसत तापमान एक डिग्री ज्यादा रहेगा, लेकिन उत्तर पश्चिमी राज्यों में यह अंतर दो से ढाई डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि दक्षिणी राज्यों में अपेक्षाकृत यह हाफ डिग्री तक ही ज्यादा रहेगा| मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर भारत में बार गर्मी का मिजाज ज्यादा ही बिगड़ने वाला है|
 
मौसम विभाग के मुताबिक, इन सातों राज्यों में तापमान के सामान्य से डेढ़ से दो डिग्री तक ज्यादा रहने की आशंका है. दक्षिण भारत में इसका प्रभाव कुछ कम दिखेगा| दक्षिणी राज्यों में सामान्य से आधा डिग्री तक की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है|
 
मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों से करीब करीब यहीं रुझान देखे जा रहे हैं, लेकिन इस बार गर्मी का सबसे ज्यादा असर उत्तरी राज्यों में रहेगा, जिसमें जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल हैं|
 
मौसम विभाग ने बताया कि जिन राज्यों में लू चलती है, वहां पर लू का प्रकोप कहीं ज्यादा रहने वाला है| मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने कहा कि यदि तापमान में बढ़ोतरी होती है तो जलवायु परिवर्तन का प्रकोप साफ तौर से देखा जा सकता है| जिसका सीधा-सीधा असर उत्तर भारत में पड़ने वाली गर्मी से लगाया जा सकता है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links