Visitors online: 002

ये स्वादिष्ट ठंडाई रेसिपीज़ बनाएंगी आपकी होली को और भी मज़ेदार

Home » Headlines

भारत त्योहारों का देश है बसंत पंचमी और शिवरात्रि मनाने के बाद लोगों ने अब होली मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं जोकि अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है. इन दिनों आप हवा में गुलाल की महक को महसूस कर सकते हैं, रंगों के इस त्योहार में तरह-तरह के पकवान भी बनाएं जाते हैं. भारत में होली को व्यापक स्तर पर मनाया जाता है. वहीं कुछ क्षेत्रों में होली को अलग-अलग ढंग से भी मनाया जाता है जैसे मथुरा की लट्ठमार होली बहुत ही लोकप्रिय है,
 
होममेड ठंडाई 
दूध, बादाम, पिस्ता, खसखस और मसालों से तैयार की गई ठंडाई को पीने के बाद आप काफी तरोताजा महसूस करते हैं. इस मजेदार पेय पदार्थ को पीने के बाद आप इसे दोबारा पीना चाहेंगे।
 
होली स्पेशल आइस टी ठंडाई
जिन लोगों को आइस टी पसंद हैं उन्हें यह अल्टीमेट ड्रिंक बेहद ही पसंद आएगा. फेस्टिव सीज़न के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है जिसे बादाम, असम टी, खसखस, सौंफ और इलाइची डालकर तैयार किया जाता है. होली स्पेशल आइस टी ठंडाई पीने के बाद आप काफी फ्रेश फील करेंगे.
 
बादाम मिल्क ठंडाई
होली में खेलने, नाचने और गाने के बाद आपको एनर्जी की जरूरत होगी जो आपको बादाम मिल्क ठंडाई पीने से मिल सकेगी. इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक को बादाम और कुछ खुशबूदार मसालों से बनाया जाता है.
 
अमरूद की ठंडाई
यह ठंडाई उन लोगों के लिए जिन्हें अमरूद काफी पसंद है. खुशबूदार मसाले और नट्स और अमरूद के फ्लेवर के साथ तैयार की गई अमरूद ठंडाई इस बार होली पर ट्राई करें.
 
सोया ठंडाई
सोया मिल्क को ठंडाई के मसाले डालकर उबाला जाता है और इसमें इलाइची, सौंफ, ड्राई फ्रट्स डालकर ये बेहतरीन ड्रिंक तैयार की जाती है.
 
ठंडाई फिरनी
क्या होता है जब एक मजेदार डिज़र्ट एक ड्रिंक साथ मिलता है? इन दोनों को मिलाकर तैयार की गई ठंडाई फिरनी वाकई बहुत स्वादिष्ट लगती है. दूध, नट्स, बादाम, पिस्ता और काजू जैसी सामग्री झटपट तैयार होने वाली इस ठंडाई का स्वाद और भी बढ़ा देते हैं.
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links