Visitors online: 002

32 लाख रुपए में नीलाम होगा स्टीव जॉब्स का सीवी, कई गलतियां हैं इसमें

Home » Headlines

दुनिया को फोन से आईफोन के युग में ले जाने वाले एपल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स का सीवी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. आज से करीब चालीस साल पहले एपल कंपनी के संस्थापकों में से एक स्टीव जॉब्स ने एक कंपनी को नौकरी के लिए अपना सीवी भेजा था. यही सीवी अब फिर से चर्चा में है. इस सीवी की अगले महीने नीलामी की जाएगी. 1973 में एक कंपनी को भेजे इस एक पेज के सीवी की अनुमानित बोली 50,000 डॉलर (32 लाख रुपए) है.
 
स्टीव जॉब्स के इस सीवी में भले तमाम स्पेलिंग की गलतियां हों, लेकिन टेक्नोलॉजी के प्रति उनकी समझ इस सीवी में दिखती है. इस सीवी को नीलाम करने वाले ऑक्शन हाउस के मुताबिक, इसमें कई जगह गलतियां हैं. नौकरी के आवेदन में उनका नाम स्टीवन जॉब्स और कॉलेज का नाम रीड कॉलेज लिखा है. इस सीवी की नीलामी अगले महीने 8 मार्च से शुरू होगी. इस नीलामी में जॉब्स से जुड़ी दो और वस्तुओं की भी नीलामी होगी.
 
खुद को डिजाइन इंजीनियर बताया जॉब्स ने
बॉस्टन ऑक्शन हाउस आरआर ऑक्शन की तरफ से कहा गया है कि 'स्पेशल ऐबिलिटिज' सेक्शन में स्टीव ने 'टेक और डिजाइन इंजिनियर' लिखा था. गलतियों की बात करें तो सीवी में कैलिफॉर्निया की कंपनी हेवलेट पैकर्ड का नाम हेविट पैकर्ड लिखा हुआ है. इस ऐप्लिकेशन में स्टीव ने लिखा कि उनके पास कोई फोन नहीं है. जॉब्स ने स्पेशल एबिलिटी में लिखा है कि वह कंप्यूटर समझते हैं.
 
हालांकि उन्होंने अपने इस एक पन्ने के सीवी में इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह किस पद के लिए आवेदन दे रहे हैं. इसके तीन साल बाद स्टीव जॉब्स ने अपने दोस्त स्टीव वोजिनियाक के साथ मिलकर एपल कंपनी की स्थापना की. स्टीव का जन्म 24 फरवरी 1955 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. 2011 में 56 साल की उम्र में कैंसर से उनकी मौत हो गई थी.
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links