Visitors online: 001

नीरव मोदी घोटाले के बाद PNB ने बदला यह नियम, आपके लिए जानना जरूरी

Home » Headlines

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पीएनबी के 11,400 करोड़ रुपये लेकर भागने के बाद अब बैंक ने अपने काम करने के तौर-तरीके में बड़ा बदलाव किया है| समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार अब बैंक की स्विफ्ट सिस्टम की पहुंच सीमित अधिकारियों तक रह जाएगी| पहले इस व्यवस्था का एक्सस बैंक के क्लर्क के पास भी था| 
 
इससे पहले जांच में साफ हो चुका है कि नीरव मोदी को कथित रूप से इतना बड़ा घोटाला करने में मदद सोसायटी फॉर वर्ल्ड वाइड इंटरबैंक फाइनेंशल टेलीकम्यूनिकेशन (स्विफ्ट सिस्टम) से ही मिली थी|
 
जांच में सामने आया था कि नीरव मोदी के लोगों को पीएनबी के कंप्यूटर सिस्टम पासवर्ड मालूम था, जिससे वे बिना किसी रुकावट के यूज करते थे| जांच में पता चला था कि लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के लिए जरूरी सभी लॉग इन-पासवर्ड उनके पास थे| पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्‌टी, सीडब्ल्यूओ मनोज खरात और नीरव के आधिकारिक हस्ताक्षर करने वाले हेमंत भट्ट ने पूछताछ में सीबीआई के सामने ये खुलासा किया था|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links