Visitors online: 001

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का PM मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत, लगाया गले

Home » Headlines

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने परिवार के साथ दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की| पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जस्टिन ट्रूडो और उनका परिवार उनके साथ मौजूद थे| शुक्रवार को पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो का स्वागत करते हुए उन्हें लगे लगाया| पीएम मोदी से स्वागत के बाद ट्रूडो को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया|
 
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो का गले लगाकर स्वागत करने के बाद पीएम मोदी ने उनकी बेटी को भी लगे लगाकर उनका स्वागत किया|
 
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे उम्मीद है कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के दौरे का आंनद लिया होगा| उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है| पीएम ने 2015 के अपने कनाडा दौरे की एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें एला और जस्टिन ट्रूडो पीएम मोदी के साथ दिख रहे हैं|
 
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links