Visitors online: 001

कप्तान कोहली होंगे और विराट, पीछे छूट जाएगा सर डॉन ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड

Home » Headlines

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तुलना कई महान क्रिकेटरों से की जाती है| रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले कोहली ने अपने करियर में अनेक रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं| जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अब सर डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं| कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी धरती पर लगातार रन बना रहे हैं| टेस्ट में कोहली ने 47.66 की औसत से 286 रन बनाए हैं| 6 वनडे की सीरीज में कोहली ने 558 रन बनाए, इनमें तीन शतक भी शामिल हैं| किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए यह सर्वाधिक शतक हैं|
 
टी-20 सीरीज के पहले मैच में कोहली ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए| भारत ने इस मैच को 28 रनों से जीत लिया था| अब कोहली के पास दो पारियां और हैं| वह 104 रन और बनाकर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़कर विवियन रिचर्ड्स के एलीट क्लब में शामिल हो सकते हैं|
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links