|
|
बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ का मामला एक बार फिर सुर्खियो में है| दरअसल, मंगलवार को इस मामले में पुलिस द्वारा नेस वाडिया के खिलाफ 200 पेज की चार्जशीट फाइल की गई है| हालांकि, नेस वाडिया को उसी वक्त 20,000 रुपए के निजी बंधन पर रिहा कर दिया गया| बता दें, यह मामला 2014 का है| प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ की यह घटना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी|
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की शिकायत पर उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी का मामला दर्ज करने के करीब चार साल बाद एस्प्लेनेड अदालत में आरोपपत्र दायर किया है| एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चार्जशीट धारा 354 के तहत वाडिया के खिलाफ दायर किया गया है. साथ ही धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है| बता दें, दोनों उस वक्त आईपिएल टीम किंग्स XI पंजाब के मालिक थे और उसी दौरान एक मेच में नेस ने प्रीति के साथ बतमीजी की थी. इसका खुलासा प्रीति ने अपनी शिकायत में किया था|
|