Visitors online: 002

65 साल की उम्र में इमरान खान ने तीसरी बार किया निकाह, जानिए कौन है ये महिला

Home » Headlines

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है| पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने रविवार (18 फरवरी) को बुशरा खान से निकाह किया| बुशरा मनेका एक आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं| इमरान खान की तीसरी शादी के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्‍तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा, बुशरा मनेका के लाहौर स्थित घर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था| इमरान खान ने इच्छा जताई थी कि शादी को सामान्य ही रखा जाए और ऐसा ही किया गया| जानकारी के मुताबिक इस शादी समारोह में नजदीकी रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया था|
 
इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं, जिनके साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला| जेमिमा गोल्डस्मिथ से इमरान खान के दो बेटे हैं| इसके बाद पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने 42 साल की रेहम खान से 2015 के जनवरी में विवाह रचाया था, लेकिन उसी साल अक्टूबर माह में ही यह रिश्ता टूट गया| पेशे से टीवी पत्रकार रेहम खान के साथ इमरान खान की शादी करीब 9 माह तक चली|
 
हालांकि पिछले माह ही यह खबर चर्चा में थी की पाकिस्तान के पूर्व क्रिेकेटर इमरान खान ने तीसरी बार शादी कर ली है| उस वक्त उनकी ही पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रवक्ता की ओर से सफाई आई थी, जिसमें साफ कहा गया था कि इमरान खान ने बुशरा मनेका नाम की महिला को शादी के लिए प्रपोज किया है| हालांकि अभी तक लड़की ने शादी के लिए हां नहीं की है| इस आधिकारिक सफाई में इस बात की तस्दीक की गई थी कि बुशरा मनेका नाम की महिला ने इसके लिए थोड़ा सा वक्त मांगा था|
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links