|
|
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के बीच की नाराजगी के बारे में तो सब जानते ही हैं लेकिन इस बात की जानकारी शायद कुछ ही लोगों की दोनों के बीच की यह नाराजगी अब तक खत्म नहीं हुई है|
गौरतलब है कि 2016 में अरिजीत ने फेसबुक पर सलमान से सुल्तान में गाए अपने गाने जग घूमया को फिल्म में रखने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन सलमान ने अरिजीत के गाए हुए वर्जन को फिल्म से हटवा दिया था| इसके बाद अरिजीत ने उनसे माफी भी मांगी थी और सबको लगा कि दोनों के बीच का मामला शांत हो गया लेकिन ऐसा नहीं है| सलमान ने एक बार फिर एक फिल्म से अरिजीत की आवाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया|
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले ही सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का गाना नैन फिसल गए रिलीज हुआ है| इस गाने में सलमान खान ने काम किया है लेकिन फिल्म का हिस्सा बनने से पहले सलमान ने फिल्म से अरिजीत के गाने को हटाने के लिए कहा था| बता दें, फिल्म के गाने इश्तिहार को पहले अरिजीत की आवाज में रिकॉर्ड किया जाना था लेकिन सलमान के मना करने के बाद फिल्म के इस गाने को राहत फतेह अली साहब ने आवाज दी| इस फिल्म में दिलजीत दोसांज, करण जौहर, ऋतेश देशमुख और बोनम ईरानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओ में हैं|
|