|
|
इजरायल में पुलिस ने जांच के बाद सिफारिश की है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में अभ्यारोपित किया जाए| नेतन्याहू को औपचारिक रूप से अभ्यारोपित करने की जिम्मेदारी एटॉर्नी जनरल कार्यालय की है| न्याय मंत्री आयलेत शाकेड ने कहा कि प्रधानमंत्री को जिन अपराधों के तहत अभ्यारोपित किया गया है उनमें इस्तीफा देने की बाध्यता नहीं है|
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में किसी तरह का हाथ होने से बीते साल 9 नवंबर को इनकार किया था| इन मामलों में वह संदिग्ध हैं| इससे पहले पुलिस प्रवक्ता लुबा सामरी ने पुष्टि की कि नेतन्याहू से यरूशलम में उनके निवास पर भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने पांचवीं बार चार घंटे तक पूछताछ की थी| सामरी ने जांच की बारीकियों का खुलासा करने से इनकार किया था|
पूछताछ के बाद नेतन्याहू ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कुछ नहीं होगा क्योंकि कुछ नहीं है| नेतन्याहू ने यह शब्द कई बार दोहराए| उन्होंने मीडिया पर उनका बेवजह पीछा करने का आरोप लगाया| प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर इजरायली मूल के अमेरिकी दिग्गज आर्नोन मिलकैन से लग्जरी गिफ्ट लेने के मामले में संदिग्ध हैं|
|