Visitors online: 002

डोनाल्ड ट्रंप का यह प्लान खुश कर देगा, भारत के युवा भी कर पाएंगे मोटी कमाई

Home » Headlines

कारोबार और अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए अब अमेरिका नए तरह से भारत की मदद करेगा| अमेरिका से मिलने वाली इस मदद से न सिर्फ युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि रोजगार के भी अवसर खुलेंगे| विशेषज्ञों की नजर में भी यह कदम काफी सकारात्मक है| भारत के युवाओं को इससे बहुत बड़ा फायदा हो सकता है| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस मंत्र से भारत में स्टार्टअप इंडिया मुहिम को फायदा मिलेगा| 
 
दरअसल, अमेरिका यह मदद स्टार्टअप को शुरू करने के लिए दे रहा है| इसमें बताया जाएगा कि स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए क्या करना होगा| इसके लिए अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली के अमेरिकन सेंटर में नेक्सस स्टार्टअप हब शुरू करने का ऐलान किया है|
 
दिल्ली में स्टार्टअप हब शुरू करने का मकसद भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका की बेहतरीन स्टार्टअप व्यवस्था की जानकारी देना और भारतीय उद्यमियों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है| फिलहाल, 9 कंपनियां लॉन्ग टर्म इनक्यूबेशन के लिए चुनी गई हैं|
 
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास और अमेरिकन सेंटर ने मिलकर यह स्टार्टअप हब तैयार किया है| इसकी शुरुआत पर अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने भारत और अमेरिका के बीच उद्यमिता में सहयोग का जिक्र किया| उन्होंने बताया कि स्टार्टअप की दुनिया में महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उनके प्रशिक्षण के साथ दो नए कदम उठाए गए हैं|
 
भारत में महिला उद्यमियों को खास तौर से ट्रेनिंग और नेटवर्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी| इसमें उन महिलाओं को चुना जाएगा, जो भारतीय यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन उद्यमिता में दिलचस्पी रखती हैं|
 
स्टार्टअप के लिए अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से नई ग्रांट दी जाएगी| इसके जरिए भारत के पड़ोसी देशों तक इसका विस्तार किया जाएगा|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links