Visitors online: 001

पैडमैन फिल्‍म रिव्‍यू: अक्षय कुमार की एक्टिंग है दमदार, जानें कैसी है फिल्‍म

Home » Headlines

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्‍म पैडमैन, संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत के लिए आगे बढ़ा दी थी| 26 जनवरी से पूरे 2 हफ्ते बाद ट्विंकल खन्ना के प्रोड्शन में बनी पहली फिल्‍म पैडमैन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है| यह फिल्‍म महिलाओं के पीरियड्स और उससे जुड़ी समस्‍याओं पर आधारित है| फिल्‍म में काफी अहम विषय को उठाया गया है और यह फिल्‍म पीरियड्स से जुड़े कई तरह के मिथकों पर सवाल उठाती है|
 
कहानी
लक्ष्मीकांत चौहान (अक्षय कुमार) अपनी की नई-नई शादी होती है और उसकी पत्‍नी है गायत्री (राधिका आप्टे)| शादी के बाद लक्ष्‍मीकांत को यह समझ ही नहीं आता कि आखिर उसकी पत्‍नी को क्‍यों हर महीने 5 दिनों के लिए घर के बाहर सोना पड़ता है| जब इन दोनों के बीच महावारी को लेकर बात होती है, दोनों के लिए ही स्‍थि‍ति थोड़ी असहज हो जाती है| लक्ष्‍मीकांत को पता चलता है कि माहवारी के दौरान उसकी पत्नी न केवल गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती है| उसे जब डॉक्टर से पता चलता है कि उन दिनों में महिलाएं गंदे कपड़े, राख, छाल आदि का इस्तेमाल करके कई जानलेवा और खतरनाक रोगों को दावत देती हैं तो वह खुद सैनिटरी पैड बनाने की कोशिश में लग जाता है| पूरी फिल्‍म में लक्ष्‍मीकांत अपनी पत्‍नी और गांव की महिलाओं को यह समझाने की कोशिश करता है कि सेनेट्री पैड का इस्‍तेमाल करना गलत नहीं है|
 
अक्षय के अलावा उनकी पत्‍नी के किरदार में नजर आईं एक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे गायत्री के किरदार में तारीफ के सटीक नजर आई हैं| अपने चलने से लेकर महावारी के दौरान महिलाओं द्वारा महसूस की जाने वाली शर्म तक, हर भाव को राधिका ने शानदार तरीके से निभाया है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links