Visitors online: 002

महादेवी वर्मा के निधन के 30 साल बाद निगम का नोटिस, हाजिर होकर हाउस टैक्‍स जमा कराइये

Home » Headlines

इलाहाबाद नगर निगम ने प्रख्‍यात कवियित्री महादेवी वर्मा को उनके निधन के 30 साल बाद नोटिस भेजा है| निगम के हाउस टैक्‍स विभाग ने उनके नाम एक नोटिस जारी कर कहा है कि वह खुद हाजिर होकर अशोक नगर के नेवादा स्थित अपने मकान का बकाया 44,816 रुपये का हाउस टैक्‍स जमा कराएं, वरना उनकी प्रोपर्टी को अटैच कर लिया जाएगा|
 
टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, 4 नवंबर 2017 की तारीख के इस नोटिस को पांडे परिवार को दिया गया, जोकि मौजूदा वक्‍त में इस घर में रहते हैं| निधन से दो साल पहले महादेवी वर्मा ने एक ट्रस्ट साहित्य सहकार न्यास की स्‍थापना की थी और अपने 327/114 नेवादा स्थित घर सहित सारी संपत्ति को उसे दान कर दिया था|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links