Visitors online: 001

आज के ही दिन अहमदाबाद में जब कपिल देव ने रचा था विश्व कीर्तिमान

Home » Headlines

टीम इंडिया में कपिल देव का आगमन उस समय हुआ था, जब टीम इंडिया को कम से कम तेज गेंदबाजी के लिए नहीं जाना जाता था| लेकिन कपिल देव ने इस मिथक को जल्दी ही तोड़ दिया| उन्होंने अपनी तेज गेंदबजी से पूरी दुनिया को बता दिया को भारत की तेज गेंदबाजी को हल्के में लेना उन्हें कितना भारी पड़ सकता है| 
 
कपिल ने लंबे समय तक अपने कंधों पर भारत की तेज गेंदबाजी का भार उठाया| 1994 में वह दिन भी आया जब उन्होंने दुनिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया|
 
8 फरवरी को 1994 को अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कपिल ने सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर जैसे ही श्रीलंकाई खिलाड़ी हसन तिलकरत्ने को आउट किया| उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया| वह 432 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links