Visitors online: 001

राफेल पर बवाल: BJP से मांग रहे हिसाब, लेकिन खुद कांग्रेस ने बनाए रखे राज

Home » Headlines

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से राफेल डील के विवरण को सार्वजनिक करने की मांग की है| सरकार ने राष्‍ट्रीय हितों के संदर्भ में गोपनीयता का हवाला देते हुए इस डील को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है| बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद भी राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राफेल डील पर कुछ नहीं बोली| उन्‍होंने यहां तक कहा कि आखिर सरकार राफेल सौदे की कीमत क्‍यों नहीं बता रही है? इसका मतलब घोटाला हुआ है| उन्‍होंने इसको एक बड़ा राफेल रहस्‍य करार दिया|
 
इस पर सरकार ने प्रतिक्रिया दी है कि यह अति गोपनीय मामला है| रक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रत्‍येक राफेल विमान के लिए प्रधानमंत्री और उनके भरोसेमंद मित्र के बीच हुई बातचीत एक राजकीय गोपनीयता है| उल्‍लेखनीय है कि सरकार ने फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट को खरीदने का फैसला किया है| सरकार ने सितंबर 2016 में फ्रांस से इस तरह के सौदे पर हस्‍ताक्षर किए हैं| सितंबर 2019 से इन विमानों की डिलीवरी शुरू हो जाएगी|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links