Visitors online: 001

फिर मचेगा नौकरियों में हाहाकार, क्या US में बिगड़ते हालात से है आर्थिक मंदी का खतरा?

Home » Headlines

अमेरिकी बाजार में 10 साल बाद आई इतनी बड़ी गिरावट निवेशकों से लेकर आम आदमी तक के लिए चेतावनी है| क्या फिर नौकरी जाने के आसार हैं| क्या फिर अमेरिकी बाजारों की गिरावट आर्थिक मंदी की ओर इशारा कर रही है? इन सवालों का जवाब मिलने में वक्त लगेगा| लेकिन, डाओ जोन्स में आई 1100 अंकों से ज्यादा की गिरावट बिल्कुल वैसी ही है जैसे आज से 10 साल पहले हुआ था. हालांकि, एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार की गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है| फिलहाल, बाजार में कंसोलिडेशन हो रहा है| इसका इम्पैक्ट किसी भी तरह से ज्यादा लंबा नहीं है|
 
स्टॉक मार्केट में जब मुनाफा होता है तो निवेशक इतराते हैं| लेकिन, शेयर बाजार एक खतरनाक खेल है| खासकर अमेरिका में ज्यादातर राष्ट्रपति इससे बचते रहे हैं| बराक ओबामा ने भी अपने कार्यकाल में कभी-कभार ही ऐसा किया था और वो भी तब जब अमरीकी अर्थव्यवस्था 2008 की बर्बादी के बाद ठीक ठाक संभल गई थी| डोनाल्ड ट्रंप ने भी डाओ जोन्स को खूब खरी खोटी सुनाई थी लेकिन, अब वो इस शेयर बाजार की तारीफों के पुल बांधते हैं|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links