Visitors online: 001

करण जौहर की फिल्‍म के सेट पर रणबीर और आलिया के बीच कुछ कुछ हो रहा है?

Home » Headlines

रणबीर कूपर और आलिया भट्ट इन दिनों काफी समय वक्‍त साथ में बिता रहे हैं और इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्‍म ब्रह्मास्त्र| इस फिल्‍म में यह जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी| लेकिन इन दोनों की जो खबर हम आपको बताने वाले हैं, वह इस फिल्‍म से जुड़ी नहीं है| आलिया भट्ट पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्‍हें रणबीर कपूर पर काफी बड़ा क्रश था| अब ऐसे में खबर आई है कि इन दिनों सिंगल लाइफ बिता रहे यह दोनों काफी क्‍लोज हो रहे हैं| हमारे सहयोगी अखबार डीएनए ने स्‍पॉटबॉयई के हवाले से खबर प्रकाशित की है कि इन दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ रही हैं|
 
यह खबर और भी पुष्‍ट हो गई है, क्‍योंकि इन दोनों के बीच लगातार नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं| खबर है कि अक्‍सर एक-दूसरे के साथ नजर आने वाली यह जोड़ी इन दिनों कुछ ज्‍यादा वक्‍त साथ बिता रही है| जब रणबीर शूटिंग नहीं करते, वह आलिया के आसपास ही रहते हैं| नई खबरों की मानें तो अब आलिया और रणबीर एक-दूसरे से सीक्रेटली भी मिलने लगे हैं|
 
मजेदार है कि आलिया का रणबीर की एक्‍स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से काफी अच्‍छा बॉन्‍ड है| यह दोनों अक्‍सर साथ में नजर आती हैं| हाल ही में यह जोड़ी नेहा धूपिया के शो पर भी साथ नजर आने वाली है| बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है| फिल्म को काफी बड़े बजट में बनाया जा रहा है और इस फिल्म में थ्रिल और रोमांस देखने को मिलेगा|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links