|
|
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में दिखाई देंगी| इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर के साथ चल रही है और बादशाह खान भी फिल्म के सेट से अपनी मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं| इसी तरह एक बार फिर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन उनकी यह तस्वीर काफी अलग है| दरअसल, इस तस्वीर में वह रिक्शे पर बैठे हुए हैं और उनके पीछे 2 हसीनाएं और उनकी फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का और कैटरीना बैठे हैं|
गौरतलब है कि शाहरुख ने इस तस्वीर को शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और इस तस्वीर में वह रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे अनुष्का और कैटरीना बैठे हुए हैं| इस तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें तीनों डेनिम जीन्स और व्हाइट शर्ट में दिखाई दे रहे हैं| पिक को देख ऐसा लग रहा है जैसे यह उनकी फिल्म के किसी सीन की शूटिंग के दौरान लिया गया हो|
|