|
|
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक हैं. पिछले कुछ दिनों में दीपिका अपनी फिल्म पद्मावत को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं| हाल ही में इस फिल्म का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने दीपिका पादुकोण का सिर काटने पर 10 करोड़ का इनाम भी घोषित किया था. लेकिन इस सब के बाद भी वह इस फिल्म के प्रचार और प्रमोशन में लगी रहीं| ऐसे में दीपिका ने अपने साथ हुआ एक ऐसा किस्सा साझा किया है, जिससे पता चलता है कि वह किसी भी गलत बात को बर्दाश्त नहीं करेंगी|
फिल्मफेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'मैं और मेरा परिवार एक रेस्तरां से लौट रहा था. मैं तब 14-15 साल की रही होंगी| हम सड़क पर चल रहे थे, मेरी बहन और पापा आगे चल रहे थे जबकि मैं अपनी मां के साथ पीछे चल रही थी. तभी एक आदमी मुझे पीछे से छुआ. मैं उस समय चुप रह सकती थी और ऐसे जता सकती थी कि कुछ नहीं हुआ| लेकिन मैं मुड़कर उस आदमी के पास गई, उसे कॉलर से पकड़ा और सड़क के बीचों-बीच उसे एक जोरदार थप्पड़ मारा. उस दिन से मेरे माता-पिता समझ गए कि मैं अपने आप का अच्छे से ध्यान रख सकती हूं|
|