Visitors online: 002

Google Doodle: कमला दास, एक लेखिका जिनकी आत्मकथा ने पुरुष समाज को हिला कर रख दिया था

Home » Headlines

अंग्रेजी व मलयालम भाषा की मशहूर भारतीय लेखिका कमला सुरय्या पूर्व नाम कमला दास के काम और जिंदगी को याद करते हुए आज गूगल ने विशेष डूडल बनाया| निजी जिंदगी में बेहद साधारण रूप से जीवन जीने वाली कमला दास ने जब कागज पर अपनी भावनाओं को उकेरते हुए रचनाएं लिखी तो वे दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई|
 
साल 1984 में उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया| आजादी से तेरह साल पहले 1934 में केरल में जन्मी कमला दास ने बहुत छोटी उम्र में कविताएं लिखना शुरू कर दी थी| उनकी मां बालमणि अम्मा भी बहुत अच्छी कवियित्री थीं| उनकी लेखनी का भी कमला दास पर काफी असर पड़ा| मां से प्रेरणा लेकर उन्होंने सिर्फ 6 साल की उम्र में कविताएं लिखना शुरू कर दीं|
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links