Visitors online: 001

पीएम मोदी ने लिखी किताब, जानिए इसमें क्या है खास?

Home » Headlines

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल जाने वाले छात्रों को परीक्षा में होने वाले तनाव को कम करने के लिए एक किताब लिखी है| यह किताब उन छात्रों के लिए मददगार होगी जो परीक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं| 3 फरवरी को इस किताब को पीएम मोदी सामने ला रहे हैं| पीएम मोदी के किताब का शीर्षक एग्जाम वारियर्स(Exam Warriors)है| यह किताब उन बच्चों के लिए खास मददगार होगी जो परीक्षा में किसी भी तरह का तनाव महसूस करते हैं|
 
पीएम मोदी ने अपनी किताब में ऐसे बच्चों के लिए कुछ टिप्स दिए हैं| जिन्हे पढ़कर बच्चें खुद को तनावमुक्त महसूस कर सकेंगे| पीएम मोदी की इस किताब को Penguin publisher ने प्रकाशित किया है| किताब के कवर पृष्ठ को बहुत ही रोचक ढ़ग से बनाया गया है| कवर पृष्ठ में बच्चों को खेलते हुए दिखाया गया है| इसमे पीएम मोदी का नाम कवर के नीचे नरेंद्र मोदी को बड़े अक्षर में लिखा गया है| कवर में पीएम मोदी को तिरंगे के साथ दिखाया गया है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links