Visitors online: 003

Budget session 2018 : आज से बजट सत्र शुरू, पेश किया जाएगा इकोनॉमिक सर्वे

Home » Headlines

आम चुनाव से पहले आज से नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्णकालिक बजट सत्र शुरू हो रहा है| बजट सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे होगी| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों की सेंट्रल हॉल में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे| बतौर राष्ट्रपति कोविंद का यह पहला अभिभाषण होगा| उसके बाद इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा| 
 
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के संसद बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न दलों से सहयोग मांगा है| सुमित्रा ने कहा बजट सत्र के प्रथम भाग में आठ बैठकें होंगी जिसमें 36 घंटे में से 19 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट 2018-19 के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी|
 
बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी| सर्वदलीय बैठक में सरकार ने विपक्षी दलों से सत्र को सफल बनाने पर चर्चा की और उनसे सुझाव मांगे| बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम बजट के लिए यह सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस सत्र को सफल बनाने के लिए विपक्षी दलों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा| उन्होंने कहा कि विकास के लिए व्यवस्था बदलने की जरूरत है| संसद में चर्चा के दौरान राजनीति आती है| इसलिए विकास के मुद्दों पर सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा करनी चाहिए|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links