Visitors online: 001

WEF समिट: दावोस पहुंचे पीएम मोदी, विश्व समुदाय के साथ भारत के रिश्तों पर रखेंगे नजरिया

Home » Headlines

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार (22 जनवरी) को यहां पहुंच गए| वह 23 जनवरी की बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत की भविष्य की गतिविधियों पर अपना विजन पेश करेंगे| वह मंगलवार (23 जनवरी) को सम्मेलन में पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे| स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी मोदी का कार्यक्रम है| पीएम नरेंद्र मोदी करीब 21 साल बाद दावोस जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है| उनसे पहले 1997 में एच डी देवेगौड़ा दावोस गए थे|
 
इस वर्ष विश्व आर्थिक मंच की बैठक का विषय है विभाजित दुनिया में साझा भविष्य का निर्माण| इसका मतलब है कि चर्चा इस बात पर होगी कि दुनिया भले ही देशों में बंटी हुई है लेकिन सभी देश, कैसे एक साथ अपने भविष्य को अच्छा बना सकते हैं?  भारत के लिए गर्व की बात ये है कि दावोस बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होगी| और 26 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के साथ ये बैठक समाप्त हो जाएगी|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links