Visitors online: 001

पद्मावत: MP और राजस्थान की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई आज, करणी सेना फिल्म देखने को तैयार

Home » Headlines

संजयलीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है| फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं| हरियाणा में बीते कई दिनों से लगातार तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं| राजस्थान में भी विरोध-प्रदर्शन जारी हैं|
 
इन सब के अलावा फिल्म की रिलीजिंग को रोकने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा| इन दोनों राज्यों ने मांग की है कि फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर फौरन रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे देश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है|
 
करणी सेना के नेताओं के साथ एक बैठक के बाद राजस्‍थान के गृहमंत्री कटारिया ने भी विरोध का समर्थन करते हुए कहा था कि सरकार का मानना है कि आमजन की भावनओं का ध्यान रखा जाए| राजस्थान की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म संस्कृति पर चोट है| मध्य प्रदेश की तरफ से कहा गया है कि अगर कानून व्यवस्था की दिक्कत आती है तो राज्य सरकार को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अधिकार दिया जाए क्योंकि फिल्म से शांति भंग होने की आशंका है| चार राज्यों ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी, लेकिन 18 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म बैन के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links