|
|
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा इजरायल की मीडिया में भी सुर्खियों में बना हुआ है| इस दौरे में भारत-इजरायल के बीच कई अहम समझौते भी हुए हैं| इजरायली मीडिया ने इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान स्पाइक टैंक सौदे पर फिर से मोहर लगने की उम्मीद जताई है| भारत, इजरायल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा| इजरायली मीडिया ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से यह खबर दी है| भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर के इस रक्षा सौदे को रद्द कर दिए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह बयान सामने आया है|
यरूशलम पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार नेतन्याहू की भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले यह सौदा रद्द कर दिया गया था, इस करार का नवीकरण एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि है| अखबार ने नेतन्याहू के हवाले से कहा है कि भारत इजरायल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा| नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक दिन बिताने के बाद यह बयान दिया है| भारत की छह दिन की यात्रा पर गए नेतन्याहू ने कहा कि करार के अंतिम मसौदे को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है| एक अन्य इजरायली अखबार हारेट्ज ने लिखा है कि यह सौदा फिर मेज पर लौट आया है|
|