|
|
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकनअब्बासी के आतंकी हाफिज सईद को लेकर दिए गए बयान पर अमेरिका ने कड़ ऐतराज जताया है| अमेरिका ने कहा है हाफिज सईद के खिलाफ कानून की अंतिम सीमा तक मुकदमा चलना चाहिए|
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, अमेरिका चाहता है कि हाफिज सईद के खिलाफ कानून की अंतिम सीमा तक मुकदमा चले और हमने इस बारे में अपनी चिंता पाकिस्तानी की सरकार को भी बता दी है| हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी 1267 आतंकियों की सूची में शामिल है. हाफिज सईद का संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा संगठन है|
नोर्ट ने कहा, हमने अपना रुख पाकिस्तान की सरकार को स्पष्ट कर दिया है| हम चाहते हैं कि यह आतंकी किसी भी हाल में कानून की गिरफ्त से नहीं छूटना चाहिए| इस पर कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत मुकदमा चलना चाहिए| उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब्बासी का वह बयान भी देखा है जिसमें उन्होंने हाफिज सईद को क्लीन चिट दी थी| हम हाफिज सईद को आतंकवादी मानते हैं जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहा है| वह 2008 मुंबई हमले का मास्टमाइंड था| जिसमें अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई थी|
|