|
|
अंडर-19 वर्ल्डकप न्यूजीलैंड की धरती पर शुरू हो चुका है| टीम इंडिया ने जहां अपने प्रदर्शन से अपने इरादे इस बड़े टूर्नामेंट में जता दिए हैं, वहीं वर्ल्ड क्रिकेट की एक और मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में ही अपनी लय से भटकी हुई नजर आई| टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेला. सभी की नजरें इस मुकाबले पर थीं. टीम इंडिया की ओर से जहां पृथ्वी शॉ पर नजरें थीं, तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन ऐेसे खिलाड़ी थे, जिनके प्रदर्शन पर दोनों ओर के क्रिकेट फैंस अपनी नजरें गढ़ाए बैठे थे|
पहले थे टीम के कप्तान जेसन संघा. जेसन पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई है. दूसरे हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रशासक जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड. तीसरे हैं स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ की|
एक ऑल राउंडर के तौर पर खेल रहे ऑस्टिन वॉ ने वर्ल्डकप में अपने पहले ही मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहेंगे. ऑस्टिन वॉ ने 6 ओवर की गेंदबाजी की. इसमें उन्होंने 1 विकेट लेकर 64 रन दिए. रन देने का उनका औसत 10.66 रहा|
|