Visitors online: 001

Big Boss 11: जानें अपनी जीत पर क्या रहा शिल्पा शिंदे का रिएक्शन

Home » Headlines

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे अपनी जीत पर बेहद खुश हैं| सलमान खान द्वारा बिग बॉस 11 के विनर की अनाउंसमेंट के बाद शिल्पा के फैन्स भी काफी खुश हैं और शिल्पा को इस सीजन का विजेता घोषित करते वक्त सलमान खुद भी काफी खुश नजर आए| शिल्पा के लिए बिग बॉस का यह सफर काफी अहम रहा| इतना ही नहीं अब शिल्पा केवल भाभी जी घर पर हैं कि भाभी बन कर ही नहीं बल्कि बिग बॉस 11 की विनर के तौर पर जानी जाएंगी|
 
घर से बाहर आने के बाद शिल्पा ने अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि वह बिग बॉस में नहीं आना चाहती थीं लेकिन वह चैनल को धन्यवाद देना चाहती हैं जिन्होंने उन्हें इतना कनवेंस किया और इस शो में आने के लिए राजी कर लिया| इसके अलावा शिल्पा ने यह भी बताया कि वह इनाम में मिली धनराक्षी का क्या इस्तेमाल करेंगी| उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रसाद एक को मिलता है और सब में बटता है उसी तरह से मुझे मिला इनाम भी सब में बटेगा|
 
बता दें, घर में शिल्पा शुरुआती हफ्तों में विकास के साथ अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में आईं थीं लेकिन बाद में वह घर में काफी अलग तरह से नजर आईं| इतना ही नहीं शिल्पा के फैन्स ने भी उनका पूरा साथ दिया और सोशल मीडिया पर नया रिकॉर्ड बनाया और फिनाले से पहले उनके फैन्स ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर एक और रिकॉर्ड बनाया| शिल्पा अपनी जीत से काफी खुश हैं| 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links