Visitors online: 001

107 साल की नानी ने राहुल गांधी को कहा हैंडसम, कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दिया यह खूबसूरत जवाब

Home » Headlines

25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई प्रसिद्ध शख्सियतों का जन्‍मदिन होता है| इसी दिन एक वृद्ध महिला भी अपना 107वां बर्थडे मना रही थीं| लेकिन इस बार उनकी एक खास बर्थडे विश थी| इस बार उन्‍होंने अपने परिजनों से विश जाहिर करते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलना चाहती हैं| नातिन ने पूछा कि वह राहुल से क्‍यों मिलना चाहती हैं तो नानी ने बुदबुदाते हुए कहा कि वह हैंडसम हैं|
 
इस पर नातिन दीपाली सिकंद ने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी नानी की इच्‍छा जाहिर की| इसके कुछ ही घंटों के भीतर राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्‍यम से जवाब देते हुए कहा, "डियर दीपाली, आपकी खूबसूरत नानी को मेरी तरफ से जन्‍मदिन की ढेर सारी बधाईयां और मेरी क्रिसमस..."
 
सिर्फ इतना ही नहीं, दीपाली की खुशी उस वक्‍त दोहरी हो गई जब इसके कुछ देर बाद राहुल गांधी ने खुद उनको फोन किया| दीपाली ने नानी से राहुल की बात भी करवाई| राहुल गांधी के इस कदम से ट्विटर पर उनकी काफी सराहना भी हुई| उल्‍लेखनीय है कि राहुल गांधी बीजेपी के नेताओं की तुलना में ट्विटर पर अपेक्षाकृत नए हैं| लेकिन उनके ट्वीट बेहद लोकप्रिय रहे हैं| 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links