Visitors online: 005

अय्यर केस: कांग्रेस की कार्रवाई पर इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा- जो दिखता है, उसे सही नहीं मानें

Home » Headlines

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस द्वारा मणिशंकर अय्यर के खिलाफ की गयी कार्रवाई पर आज संदेह प्रकट किया| सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं 40 साल तक कांग्रेस में रहा हूं| मैं (कांग्रेस की कार्रवाई) का मतलब जानता हूं| कोई कह रहा है कि कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और दूसरा कह रहा है कि उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है| जो कुछ हो रहा है, उसे सही नहीं माने  
 
अय्यर के विवादास्पद बयान पर सिंह ने कहा कि भाषा का जितना ज्ञान जिसको होगा, उसी भाषा का वो प्रयोग करता है| अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहा था|
 
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के अमर्यादित बयान पर कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है| पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है| हांलांकि, अय्यर ने कमजोर हिंदी का बहाना बनाते हुए मांफी मांग ली थी लेकिन पार्टी ने उसे अस्वीकार करते हुए कार्रवाई की है
 
मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर देते हुए कहा था, मैंने नीच कहा तो मेरा मतलब निचले स्तर से था| हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है, इसलिए जब मैं हिंदी बोलता हूं तो अंग्रेजी में सोचता हूं| ऐसे में इसका कोई और मतलब निकलता है तो मैं माफी मांगता हूं|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links