Visitors online: 005

Bigg Boss 11: हितेन तेजवानी की पत्‍नी ने घर में आकर लगाई हिना खान को लताड़

Home » Headlines

बिग बॉस का गुरुवार का एपिसोड काफी इमोशनल रहा और भावनाओं का यह उमड़ाव आज भी देखने को मिलेगा| घर में लव त्‍यागी के पिता, आकाश डडलानी की मां और हिना के बॉयफ्रेंड उनके घर में मिलने वाले हैं| वहीं आज हितेन तेजवानी से उनकी पत्‍नी गौरी प्रधान मिलने आने वाली हैं और ये मुलाकात दर्शकों के लिए काफी दिलचस्‍प रहेगी| दरअसल जहां गौरी घर के कई सदस्‍यों से काफी प्‍यार से मिलती हैं तो वहीं वह हिना को हितेन से कही गई बातों के‍ लिए लताड़ने से भी पीछे नहीं रहतीं|
 
घर में गौरी की एंट्री से सारे घरवाले खुश हो जाते हैं लेकिन तभी बिग बॉस सब को फ्रीज कर देते हैं| घर में आते ही गौर सबसे पहले गार्डन एरिया में खड़े पुनीश और शिल्‍पा से मिलेंगी| गौरी पुनीश की तारीफ करती हैं और शिल्‍पा को इतने बड़े बच्‍चों की सबसे यंग मॉम कहती हैं| इसके बाद गौरी सीधे अपने पति हितेन के पास पहुंची और उन्‍हें देखते ही उनकी आंखे नम हो गईं| इस सब के बाद गौरी हिना को उस बात के लिए फटकारती हैं कि मैंने जो संदेश भेजा था वह अपने पति के लिए भेजा था वो आपके लिए नहीं था|
 
दरअसल दो दिन पहले ही कप्‍तानी के टास्‍क में हिना ने हितेन को काफी कुछ बुरा-भला बोला था और उसे विकास के पीछे-पीछे चलने वाला बताया था| हिना ने हितेन का कहा था कि तुम्‍हारी बीवी ने सही मैसेज भेजा था कि फॉलोअर नहीं लीडर बनो| गौरी हिना की इसी बात से नाराज दिखीं| गौरी ने विकास को भी घर का मास्‍टर माइंड कहते हुए कहा, मास्‍टर माइंड, मास्‍टर स्‍ट्रौक से अपने फ्रेंड को मत उड़ा देना| गौरी ने अर्शी को भी कहा कि उन्‍हें हितेन और अर्शी की नोकझोंक काफी अच्‍छी लगती है| 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links