Visitors online: 001

कोई भी खरीद सकता है बिटकॉइन, ये करेंसी 1 साल में बना देती लखपति

Home » Headlines

बिटकॉइन, यानी एक ऐसी करेंसी जिसका वजूद रुपए या डॉलर की तरह नहीं है| लेकिन, इसे आप वर्चुअली ग्लोबल पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं| वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन में एक दिन का सबसे तेज उछाल देखने को मिला है| उसके बाद एक बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर क पार हो गई है| 
 
अगर भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत की बात करें तो 6,50,000 रुपए है| बीते एक साल में इसकी कीमतों में 900 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है| हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक तरह की पोंजी स्कीम है जिसमें निवेशकों के साथ धोखा हो सकता है|
 
क्या है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) है| इसे एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है| इसकी खरीद-फरोख्त से फायदा लेने के अलावा भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है| फिलहाल, भारत में एक बिट क्वॉइन की कीमत करीब 65 हजार रुपए है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links