Visitors online: 002

अपर्णा यादव के घूमर डांस पर बोली करणी सेना - राजपूत होकर भी समाज का सम्मान नहीं किया

Home » Headlines

देशभर में जहां संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं इस फिल्म के चाहने वाले भी कम नहीं है| समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| वीडियो में अपर्णा यादव फिल्म पद्मावती के गाने घूमर पर डांस कर रही है| 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अपर्णा के भाई अमन बिष्ट की शादी का है| इस वीडियो में अपर्णा फिल्म में दिखाई गई रानी पद्मावती के लुक में स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं| उधर, करणी सेना ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है| करणी सेना का कहना है कि अर्पणा खुद राजपूत हैं लेकिन अपने समाज का सम्मान नहीं कर रही हैं|
 
करणी सेना के मुखिया लोकेंद्र सिंह कालवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम अपने समाज के सम्मान के लिए संघर्ष कर रहे हैं| राजपूत होने के बाद भी उन्होंने भावनाओं की परवाह किए बिना ऐसे गाने पर डांस किया| अगर उन्हें (अपर्णा को) इस तरह के राजस्थानी गाने पर डांस करना है, तो हम उन्हें ओरिजिनल घूमर और राजस्थानी गीत और भेज देंगे|"
 
आपको बता दें कि अपर्णा बिष्ट भी उसी राजपूत समाज से ताल्लुक रखती है जो फिल्म पद्मावती को लेकर सड़क पर है| शादी से पहले अपर्णा अपना नाम अपर्णा बिष्ट लगाती थीं, मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम अपर्णा बिष्ट यादव रखा|
 
आपको बता दें कि कुछ संगठन बिना फिल्म पद्मावती देखे बिना ही फिल्म पर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे है| फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद की शुरुआत घूमर गाने से ही हुई थी| करणी सेना और राजस्थान के राज घरानों का आरोप है कि फिल्म इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है जिससे हमारी भावनाओं को चोट पहुंची है| कई नेता ऐसे भी हैं जो फिल्म के कलाकारों और निर्देशक का सिर कलम करने वालों को ईनाम की घोषणा भी कर चुके है| मामला सुप्रीम कोर्ट तक में पहुंच गया है| फिल्म की रिलीज टल गई है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links